रायपुर-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में हुई है. ED ने चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया. यह छापेमारी इस मामले में नए सबूत मिलने के बाद की गई थी।
इस मामले में यह दूसरी बार है जब ED ने चैतन्य बघेल पर कार्रवाई की है; इससे पहले मार्च में भी उनके परिसरों पर छापेमारी हुई थी. चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन के दिन हुई है, जिस पर भूपेश बघेल ने इसे “उपहार” बताया है. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है.
चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया जा रहा है. चैतन्य बघेल को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी कांग्रेस विधायक न्यायालय पहुंच गए हैं. न्यायालय नें पाँच दिन का रिमांड दिया है।