बिहार SIR विवाद के बीच तस्वीर जारी कर RJD ने पूछा मकान नंबर 107 को जिला घोषित क्यों नहीं कर देता चुनाव आयोग!

डेस्क– बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच विशेष गहन पुनरीक्षण लगातार सवालों ले घेरे में है। पहले एक कमरे में बैठकर आवेदन अपलोड करने का मामला सामने आया था। उसके बाद अनेक गड़बड़ियों के मामले बीच बीच में सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला राजद में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने लाया है। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से RJD ने दावा किया है की मकान क्र 107 चुनाव आयोग की सूची में कई दर्जन लोगों के निवास के रूप में दर्ज है। राजद ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के साथ मतदाताओं की सूची की एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें लोगों के नाम, जाति और अन्य जानकारियों में तो भिन्नता है लेकिन सबके मकान नंबर 107 ही दर्ज हैं।

https://www.facebook.com/share/p/1CLidPujtk/?mibextid=wwXIfr

Screenshot

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *