अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई – पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर – बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले की यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन करने सड़क हादसे में कमी लाने को लेकर संयुक्त टीम के द्वारा वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है इस मार्ग में हादसे में कमी लाने एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक दूसरी रूट का उपयोग करते हुए वाहनों का परिवहन कर रहे हैं। जिसकी जानकारी परिवहन और यातायात विभाग को मिल रही थी। जहां बीती रात अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग से बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परिवहन विभाग और यातायात विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 4 वाहन पर परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाए गए जहां प्रति वाहन 5 – 5 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों से निर्धारित रूट पर चलने की अपील की गई है। जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर परमिट शर्तों के उल्लंघन करने के मामले पर जांच कार्यवाही की जाती है और वाहन चालकों को निर्धारित रूट पर चलने की अपील की जाती है। इसके बावजूद भी अगर वाहन चालक नियमों को उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वाहनों को जप्त किया जाएगा।