बलरामपुर -बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 दलधोवा घाट में बीती रात अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर खाई में चली गई। ट्रैक्टर की खाई में चले जाने की जानकारी पिकअप वाहन चालक ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक अमित मिंज को दी जहां उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर खाई में चली गई है और कुछ छोटे पैकेट में सामान बिखरा पड़ा है।जिसे कुछ लोग लेकर भाग रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद हाईवे पेट्रोलिंग के चालक अमित मिंज यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन मौके पर पहुंचे जहां देखा गया कि ट्रैक्टर के ट्रॉली में बॉक्स बनाकर छोटे पैकेट में भरकर लाया जा रहा था जो घटनास्थल पर बिखरा हुआ था। जब पास से पैकेट को देखा गया तो उसमें गांजा पाया गया। इसके बाद तत्काल यातायात प्रभारी ने इसकी जानकारी जिले पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के साथ-साथ कोतवाली प्रभारी को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भारी मात्रा में बिखरे हुए गांजे के पैकेट को जप्त किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर ट्रैक्टर ट्राली में बॉक्स बनाकर उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर झारखंड जा रहे थे। जहां रात के अंधेरे में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और खाई में चली गई। ट्रैक्टर सवार एक तस्कर को गंभीर चोट लगी है जिसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। मामले में कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र साहू ने गांजा जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।