बलरामपुर -बलरामपुर जिला मुख्यालय में यातायात विभाग में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग वाहन टीम हर दिन लोगों की सहायता में तत्पर रहता है। जहां आज साप्ताहिक बाजार के दौरान एक मासूम अपने परिजन के साथ साप्ताहिक बाजार पहुंचा हुआ था इस दौरान साप्ताहिक बाजार में भीड़ बहुत होने की वजह से बच्चा अपने परिजन से बिछड़ गया….जहां बच्चा रो रो कर अपने परिजन को ढूंढ रहा था इसी दौरान हाईवे पेट्रोलिंग टीम के चालक अमित मिंज एवं सैनिक गिरवर पैंकरा की नजर मासूम बच्चे पर पड़ी तत्काल बच्चों के पास जाकर उसने उससे पहले मिठाइयां देकर चुप कराया… उसके बाद उसे जानने की कोशिश की गई कि बच्चा कहां का है और किसके साथ आया है। वही टीम को जब इस बात का अंदाजा लगा कि बच्चा अपने परिजन से बिछड़ चुका है तो तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बच्चा को चालक एवं उनकी टीम के द्वारा अपने पास रखा गया और सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई।वहीं दूसरी ओर परिजन भी अपने बच्चे की तलाश साप्ताहिक बाजार में कर रहे थे। जैसे ही उनको इस बात की जानकारी मिली की हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम के पास उनका बच्चा है। जहां परिजन टीम के पास पहुंचे बच्चों को दिखा तो परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। परिजन अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली और हाईवे पेट्रोलिंग टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बच्चे और परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान यातायात प्रभारी –
यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुम बच्चा मिलने की जानकारी हाईवे पेट्रोल वाहन टीम के चालक अमित मिंज के द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा कि चालक की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। श्री मिंज आज यातायात हाईवे पेट्रोलिंग में अच्छा कार्य करने की वजह से क्षेत्र में भी अच्छी पकड़ इनकी बनी हुई है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र होने वाले हादसे की जानकारी तत्काल हाईवे पेट्रोलियम चालक अमित मिंज तक पहुंचती है और उनके द्वारा लोगों को तत्काल राहत पहुंचाया जाता है। यही वजह है कि आज क्षेत्र में आम जनता को हाईवे पेट्रोलिंग पर पूरा भरोसा होता है और खुलकर लोग अपनी बात यहां पर रख पाते हैं।