अम्बिकापुर– नवरात्रि के मौके पर अम्बिकापुर शहर के निजी होटलों में डांडिया और गरबा के नाम पर करोड़ों का गेम खेला जा रहा है। कपल एंट्री के नाम पर युवाओं को ग़लत रास्ते पे ले जाया जा रहा है वहीं आपराधिक मामलों में संलिप्त और सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाने वाले इंफ़्लूएन्शर को बुला कर शहर का माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। शहर के पर्पल आर्किड होटल में भी इसी तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को साँप के जहर का नशा कराने के आरोपी एल्विश यादव जिन पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज है, उसके साथ कचा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा जो अश्लील डांस के लिए जानी जाती है मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इन दोनों इंफ्लुएंसर के नाम पर आयोजनकर्ता पास बेचकर करोड़ो रुपये कमाने के फिराक में हैं। बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए वह सरकार को किसी तरह का टैक्स इत्यादि भी नहीं दे रहे है।
आस्था की आड़ में गंदा धंधा करने वाले आयोजनकर्ताओं के खिलाफ अब कई हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है और लगातार इन दोनों इंफ्लूएंसर्स का विरोध किया जा रहा है। ऐसे में शहर का माहौल सद्भावनापूर्ण बना रहे उसके लिए पर्पल आर्किड में आयोजित डांडिया में विवादित कलाकारों को ना बुलाना ही सही फैसला होगा।