छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कला केंद्र मैदान में 02 नवम्बर से 04 नवम्बर तक होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अधिकारियों की ली बैठक सफल क्रियान्वयन हेतु सौंपे गए दायित्व

अम्बिकापुर-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 02 नवम्बर से 04 नवम्बर 2025 तक स्थानीय कला केंद्र मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में बुधवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप, सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें विभागीय उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका थीम “25 वर्षों की विकास यात्रा“ होगी। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूरी करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व-
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर सरगुजा श्री सुनिल कुमार नायक एवं सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा होंगे। पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल को पार्किंग/वाहन व्यवस्था, ट्रैफिक रूट चार्ट कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा को प्रोटोकाल, कारकेड, कानून व्यवस्था, मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था निर्धारित करना, नाम पटिट्का की व्यवस्था करने। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण भ/स श्री विरेंन्द्र चौधरी को कार्यक्रम में टेंट की संपूर्ण व्यवस्था, उप संचालक उद्यान श्री जयपाल सिंह मरावी एवं श्री टी आर दिनकर को कार्यक्रम स्थल में मंच की सजावट तथा फूल, माला, गुलदस्ता इत्यादि की व्यवस्था। अपर कलेक्टर सरगुजा श्री अमृतलाल ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा, डीएमसी श्री सर्वजीत पाठक एवं सहायक आयुक्त आ.जा.अनु.जनजाति विकास विभाग डॉ. ललित शुक्ला को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कलाकारों एवं कलाकार समूहों का चयन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं समन्वय संबंधी कार्य, मंच संचालन हेतु उद्घोषक कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु दीप प्रज्वलन संबधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा को मंच पर बैठने वाले अतिथियों तथा स्वागत करने वाले के नाम की सूची, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी श्री आर.आर. दर्रो को कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम लाइट व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी (शहरी) श्री जे. पी. राजवाड़े एवं कार्यपालन अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी (ग्रामीण) श्री रोशन नागवंशी को आपातकालीन जनरेटर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस.मार्को को कार्यक्रम स्थल पर जीवन रक्षक दवाईयों के साथ चिकित्सा दलमय एम्बुलेंस नियुक्त करना एवं उपचार की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालन अभियंता लो.स्वा.या. विभाग श्री प्रदीप खलखो एवं अनुविभगीय अधिकारी लो.स्वा.या. विभाग श्री मुकेश कुमार गुप्ता को कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल तथा व्हीआईपी पास सेक्टर में पेयजल व्यवस्था करने कहा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार/जनपद पंचायत सीईओ/नायब तहसीलदार जिला को आमंत्रण कार्ड वितरण, आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन.कश्यप एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्टे को मंच पर स्वल्पाहार। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर श्री बनसिंह नेताम, जिला विपणन अधिकारी अम्बिकापुर श्री अरूण विश्वकर्मा एवं नागरिक आपूर्ति निगम सरगुजा श्री ज्योति प्रकाश तिर्की को सर्किट हाउस में भोजन व्यवस्था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा श्रीमती नेहा सिंह एवं जनसम्पर्क अधिकारी सरगुजा श्री अजीत कुमार एक्का को विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन हेतु स्टाल की व्यवस्था एवं आमंत्रण कार्ड की छपाई, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई एवं कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री अन्तोनी तिर्की को अतिथियों के लिए स्मृति चिन्ह तैयार करना करने। तहसीलदार दरिमा श्री अमन चतुर्वेदी, वैज्ञानिक बायोटेक लैब डॉ. प्रशांत वर्मा एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को मंच पर अतिथि एवं हितग्राहियों को सामग्री/चेक/उपकरण आदि के वितरण की व्यवस्था एवं मंचीय संस्कृति कार्यक्रम के संचालन की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन.कश्यप एवं कार्यपालन अभियंता श्री संतोष रवि को कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन को कार्यक्रम स्थल पर फलैक्स बैनर एवं पोस्टर (मुद्रण) निर्माण के कार्य सौंपे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *