AMBIKAPUR: अस्पताल के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने के बाद दो जेल प्रहरियों पर गिरी गाज, निलंबित

 

अंबिकापुर-मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से मंगलवार को दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए। दोनों कैदी पास्को और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में बंद थे। इस मामले में दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। एक महीने के भीतर जेल कैदियों के फरार होने की यह दूसरी घटना है, जिससे जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

फरार होने वाले कैदियों की पहचान रितेश सारथी, निवासी आंधला, थाना लखनपुर, और पवन पाटिल, निवासी ग्राम जमडी, थाना झिलमिली, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रितेश सारथी पास्को एक्ट (POCSO) के मामले में विचाराधीन बंदी था, जबकि पवन पाटिल एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार आरोपी था। दोनों को स्वास्थ्य कारणों से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था।

इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती कैदी दिवाली की रात 3 बजे सुरक्षाकर्मियो को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस मामले में जिले के एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बंदी की देखरेख में शामिल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने यह निलंबन आदेश जारी किया है। इस वारदात से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे। कैदियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *