परहित चैरिटेबल सोसायटी विधवा माता एवं बहनों के लिए बनी वरदान
बलरामपुर – परहित चैरिटेबल सोसायटी जरूरतमंदों के लिए एक मिसाल बन चुकी है। संस्था द्वारा हर माह विधवा माता एवं बहनों को निशुल्क राशन वितरण किया जाता है। इस कार्य से समाज में नई उम्मीद और सहारा मिल रहा है।संस्था के अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता एवं सभी पदाधिकारियों ने बताया कि परहित चैरिटेबल सोसायटी का उद्देश्य है — समाज के हर उस वर्ग तक मदद पहुँचाना, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिसे सहारे की ज़रूरत है।राशन वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधवा माता एवं बहनों ने भाग लिया और संस्था के इस कदम की सराहना की। समिति के द्वारा हर महीने निशुल्क राशन के साथ घर जरूरी सामग्री का भी दिया जाता है।
अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में कोई भी माता या बहन भूखी न रहे, यही हमारी सोच है। उन्होंने अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं से संस्था से जुड़ने की अपील की ताकि उन्हें नियमित रूप से सहायता मिल सके।
सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है” — परहित चैरिटेबल सोसायटी
सदस्यों ने भी अपील करते हुए कहा है की जो भी माता बहने इस सोसाइटी से जुड़ना चाहती हैं। वह नीचे दिए गए पता पर आकर संपर्क कर जुड़ सकती हैं। पता वार्ड क्रमांक 7 राजेश ज्वेलर्स के सामने दहेजवार बलरामपुर। संपर्क राहुल गुप्ता – +91 93996 63736 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।