रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष के राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। जनसंपर्क, संस्कृति, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, विधि, महिला सशक्तिकरण और पत्रकारिता जैसे विविध क्षेत्रों में चयनित व्यक्तियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा।

