छत्तीसगढ़ के इस जिले में अंधविश्वास की बलि चढ़ गई एक और मासूम जान

बलरामपुर-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है।जहां आरोपी के द्वारा 3 साल के मासूम बच्चे की बलि दी गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का पुत्र मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था वहीं आरोपी अपने बच्चों को ठीक करने के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया था जहां उसने एक 3 साल के मासूम की बलि दे दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 1 अप्रैल 2024 को घटा को अंजाम दिया था। आरोपी के द्वारा मासूम बच्चे को चॉकलेट बिस्किट देने का बहाना देकर बहला फुसला कर अपने घर अपने घर ले गया था। वहीं आरोपी ने लोहे की छोरी से मासूम का गला रेतकर हत्या कर दिया गया इसके बाद उसी रात आरोपी ने बच्चों के धड़ को बोरी में भरकर बोडदहा नाला के पास आग लगा दी थी वही उसके सर को कपड़े में लपेटकर अपने घर में तीन दिनों तक छिपा कर रखा था।

परिजनों के द्वारा जब बच्चे की खोजबीन तेज की गई तो आरोपी घबराकर बच्चे के सर को बोडदहा नाला ले जाकर मिट्टी में दफन कर दिया था। वही उसके ऊपर पत्थर से उसे दबा दिया था। घटना के बाद से पुलिस के द्वारा लगातार मासूम बच्चे की तलाश की जा रही थी वही शक के आधार पर आरोपी से कई बार पूछताछ की गई लेकिन आरोपी हर बार अपने बयान को बदल रहा था। वहीं पुलिस ने अपने मुखबिर भी तैनात कर दिए थे जिसके बाद पुलिस को सुराग मिलने के बाद अपनी जांच और तेज की वही संदेश के आधार पर आरोपी से कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताएं अनुसार जगह से बच्चे का खोपड़ी नुमा हड्डी बरामद किया है वही हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी जप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *