बलरामपुर-बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला के साथ पति और उसके साथ ससुर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। महिला को सास ससुर एवं पति के द्वारा बंधक बनाकर गर्म चिमटे से जलाया गया वहीं मुंह में कपड़ा डालकर गर्म पानी में चेहरा डूबा कर मारने का भी प्रयास किया गया। महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर इसकी शिकायत त्रिकुंडा थाना में की है। शिकायत के बाद पुलिस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पति सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के शरीर पर जिस तरीके के जख्म दिखाई दे रहे हैं यह इस बात का प्रमाण है कि महिला के साथ किस तरह के से हैवानियत की गई है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शादी 2016 में शारदापुर निवासी आकाश तिवारी से हुई थी। शादी के बाद से पति एवं सास ससुर के द्वारा महिला को लगातार दहेज की प्रताड़ना से प्रताड़ित कर रहे थे मारपीट की जा रही थी। जिसको लेकर पूर्व में ही महिला ने रघुनाथ नगर थाने में वर्ष 2024 में मामला पंजीबद्ध कराया था। पारिवारिक मामला होने की वजह से न्यायालय में आपसी सुलह नाम से पति-पत्नी साथ रहने लगे थे। उसके बावजूद भी महिला को बीच-बीच में प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला को 3 जुलाई 2025 से लेकर 12 जुलाई 2025 तक पति सास ससुर ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की लोहे के चिमटे से जलाया। महिला किसी तरीके से बचकर शिकायत लेकर त्रिकुंड थाने पहुंची जहां शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पति एवं सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।