जिले में 182 वाहन चालकों पर एमबी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत की गई कार्यवाही- एडिशनल एसपी
बलरामपुर – बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन के नेतृत्व में जिले की यातायात एवं पुलिस विभाग के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत छोटी बड़ी वाहन मालवाहकों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान 1035 वाहन जांच की गई जिसमें 182 वाहन चालकों पर एमबी एक्ट के अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 86 हजार रुपए का राजस्व की वसूली की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिला तीन राज्यों की सीमा से घिरा हुआ है जहां उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से अवैध गतिविधियां अवैध मादक पदार्थो की परिवहन की शिकायत लगातार मिलते रहती हैं जिसको देखते हुए समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत वाहनों की सघन जांच की गई। वही शराब के नशे में पाए जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय पेश किया गया है।
यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई – विमलेश देवांगन यातायात प्रभारी
यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में कमी लाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशों के पालन करते हुए समय-समय पर वाहनों की सघन जांच की जाती है। यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही करने के साथ-साथ वाहन जप्त करने की भी कार्यवाही की जाती है। प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान शराब के 9 प्रकरण,बिना सीट बेल्ट 54, बिना हेलमेट 32, तेज रफ्तार 1परमिट शर्तों के उल्लंघन 1प्रकरण सहित अन्य मोटर व्हीकल अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की गई है।यातायात विभाग हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से सड़क हादसे में कमी लाने एवं हादसों में घायल लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने का भी कार्य किया जाता है। वहीं लोगों को यातायात जागरूकता, यातायात नियम के पालन करने को लेकर अभियान भी चलाया जाता है ।जिले भर में हुई कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक चंदन सिंह, देवेंद्र टेकाम, एएसआई जुबिलन कुजूर, कांस्टेबल कुमार सानू, हरि डनसेना, नरेंद्र यादव, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के सहयोग से सफलतापूर्वक जांच की गई।