अम्बिकापुर– अंबिकापुर में नवरात्रि के मौके पर डांडिया की धूम रहेगी। शहर के प्रतिष्ठित होटल पर्पल आर्किड में भी इस मौके पर जश्न ए डांडिया का आयोजन 27 सितंबर को किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डांडिया दुर्गा पूजा का रूप है इसलिए इस आयोजन में सिर्फ़ हिंदुओं को प्रवेश दिया जाएगा। यही शर्त सेलिब्रिटी ने भी रखी थी। इस कार्यक्रम के आयोजक करण घोष औररजत सोनी ने बताया कि मुख्य सेलिब्रिटी एल्विश यादव के साथ छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकार केशवी क्षेत्री डांसर, विशाल सोनकर डांस दीवाने सीजन 2 के विनर,रुचिका विश्वकर्मा इंफ्लूएंसर और कलाकार मितेश रॉय भी शिरकत करेंगे।