जल्द जारी किया जाए विद्युत् विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर 112 पदों पर नियुक्ति आदेश

विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष एवं ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव से रायपुर कार्यालय में मुलाकात की। बैठक की शुरुआत यूनियन पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर की और आईटीआई पास 141 लाइन कर्मचारियों को टीए/टीडी बनाए जाने पर आभार व्यक्त कि

इसके साथ ही सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए वर्ष 2021 में निकली 112 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग उठाई गई। उल्लेखनीय है कि विद्युत् विभाग द्वारा 2021 में कुल 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, जिसमें ट्रांसमिशन कंपनी के 50 तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 350 पद विज्ञप्ति किए गए थे जिसमें 112 पद सरगुजा तथा बस्तर क्षेत्र के थे। उक्त भर्ती हेतु राज्य स्तर पर लिखित और कौशल परीक्षा ली गई थी जून 2023 को मध्य क्षेत्र के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया जबकि सरगुजा तथा बस्तर क्षेत्र के पदों को उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा आदेश 1081/2020 का हवाला देते हुए कम्पनी द्वारा स्वयं स्थगित कर दिया गया । विदित हो कि सरगुजा तथा बस्तर क्षेत्र में कर्मचारियों की भरी कमी से विद्युत आपूर्ति जैसी अति आवश्यक सेवा में बाधा उत्पन्न हो रही है और कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक दबाव बन गया हैं। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने याचिका 3603/2023 में कम्पनी को आदेश जारी किया की अभ्यर्थियों के अभिवेदन के आधार पर उनके हित में उचित फैसला लिया जाए। इस प्रस्ताव पर डॉ यादव ने आश्वस्त किया कि इस विषय पर कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे एवं विषय का अध्ययन कर आवश्यक पहल करेंगे तथा अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अंबिकापुर विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल को भी इस विषय से अवगत कराया है और नियुक्ति आदेश जल्द जारी करने का निवेदन किया है। 

बैठक के अंत में यूनियन ने आगामी दीपावली पर विद्युत कर्मचारियों को 30,000 रुपये बोनस एक्स-ग्रेशिया देने का निवेदन किया। डॉ. यादव ने इस प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हुए विचार करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में अंबिकापुर शाखा के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता, कोरबा सर्किल अध्यक्ष सम्मेलाल श्रीवास, सचिव घनश्याम गबेल, सूरजपुर जिला उपाध्यक्ष कृतलाल साहू और सदस्य प्रकाश कुमार शामिल थे। संगठन ने चेयरमैन डॉ. रोहित यादव का समय देने और चर्चा का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *