उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित हुए हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज एवं सैनिक गिरवर पैंकरा

उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित हुए हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज एवं सैनिक गिरवर पैंकरा

 

बलरामपुर -बलरामपुर पुलिस विभाग में पदस्थ हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित एवं सहयोगी सैनिक गिरवर पैंकरा को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सतर्कता, ईमानदारी और लगन से किया गया कार्य विभाग के साथ-साथ जिले की भी प्रतिष्ठा बढ़ाता है। ऐसे कर्मियों का सम्मान करना बाकी कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी है।पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर अपने कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी क्रम में जिले के हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज एवं सैनिक गिरवर पैंकरा को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया है।

लापता बच्चा को 6 घंटे में परिजनों से मिलाया, एसपी ने की सराहना

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक अमित मिंज एवं सहयोगी सैनिक को जागरूकता ग्रुप के माध्यम से जैसी सूचना मिली की देवी चरण अगरिया लगभग एक सप्ताह से बगैर किसी सूचना घर से लापता है। चालक और सैनिक ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए लापता बच्चों को मात्र 6 घंटे के भीतर उनके परिवार वालों से मिलाया। इस सराहनीय कार्य की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने दोनों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी तत्परता पुलिस-जन सहयोग की मिसाल है। वहीं चालक के द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चों को उनके परिजनों से मिलने का कार्य किया है।

यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने चालक एवं सैनिक की कार्यों की तारीफ

यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने दोनों की कार्यकुशलता और जिम्मेदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हाईवे पर समय पर गश्त और त्वरित कार्रवाई ने कई हादसों को रोकने में अहम भूमिका निभाई है।जिले में सड़क सुरक्षा और सतर्क निगरानी के तहत बेहतरीन कार्य करने पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज एवं सैनिक गिरवर पैंकरा को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया प्रेरणा स्रोत

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन चालक अमित मिंज को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमित मिंज ने कहा कि बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन उनके लिए सच्चे प्रेरणा स्रोत हैं।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों पर काम करना ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। अधिकारियों से मिले सहयोग के कारण ही हर मुकाम को हासिल करना आसान हो रहा है। अमित मिंज ने यह भी कहा कि भविष्य में भी वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।हाईवे पेट्रोलिंग वाहन दल के द्वारा लगातार सक्रियता दिखाई जा रही है। टीम ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए निरंतर गश्त कर कार्यवाही की है। हादसों में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने, लापता बच्चों को सुरक्षित परिजनों से मिलाने सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।हाईवे पेट्रोलिंग दल का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ये सभी कार्य सुचारु रूप से संभव हो पाए हैं। साथ ही जिले में सड़क सुरक्षा और जनसुरक्षा को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *