शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, ने शिक्षकों की उपस्थिति, स्वच्छता, पौष्टिक मध्यान्ह भोजन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दिए निर्देश


अम्बिकापुर-शिक्षा विभाग सरगुजा की विभागीय समीक्षा बैठक आज शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा, जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) श्री सर्वजीत पाठक सहित जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल एवं सेजेस के प्राचार्य उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री भोसकर ने विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य क्षेत्र का सर्वे कर वंचित बच्चों को तत्काल स्कूल में प्रवेश दिलाएं।

कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्राचार्य अपने विद्यालय परिसर में संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में भोजन की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें। साथ ही, जिन विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र तैयार किए जाने हैं, उनके लिए संस्था प्रमुख शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. झा ने बताया कि जिले में पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पुस्तकें शेष हैं, उन्हें संकुल समन्वयक के माध्यम से वापस किया जाए। साथ ही निःशुल्क सायकल वितरण योजना के अंतर्गत सत्र 2025-26 हेतु वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सायकलों की गुणवत्ता परीक्षण के बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा।

बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम हेतु “ऑपरेशन 100þ परीक्षा परिणाम अभियान” की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अभियान के तहत कम से कम 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले सत्र में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।

सहायक संचालक श्री रवि तिवारी ने जिले में परख परीक्षा के आयोजन की जानकारी दी और सभी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि शाला युक्तियुक्तकरण के तहत मर्ज विद्यालयों का यू-डाइस एकीकरण किया जा रहा है।

श्री रवि शंकर पाण्डेय, प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल सेदम ने जवाहर नवोदय, सैनिक और प्रयास विद्यालयों में प्रवेश हेतु संचालित कोचिंग की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षकों का चयन कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को कोचिंग से जोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *