संगठन सृजन कार्यक्रम: काँग्रेस के पर्यवेक्षक दल ने की वन टू वन चर्चा, संगठनात्मक बदलाव के लिए भी रायशुमारी

अम्बिकापुर-संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यावेक्षक दल ने रविवार से सरगुजा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों से रायशुमारी प्रारंभ कर दी है। इस कडी में आज मुख्य पर्यावेक्षक श्री राजेश ठाकुर पूर्व अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ साथ छत्तीसगढ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री धनेन्द्र साहू एवं भानूप्रतापपुर विधायक श्रीमति सावित्री मण्डावी ने अम्बिकापुर शहर एवं अम्किापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में ली। बैठक के उपरांत पर्यावेक्षक दल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी सदस्य एवं नवगठित मंडलों के अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारणी से वन टू वन मुलाकात कर उनकी राय ली। अम्ब्किापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की 6 एवं अम्बिकापुर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कुल 9 मंडलों के अध्यक्ष के साथ ही उनकी कार्यकारणी के सदस्य और बीएलए की टीम पर्यावेक्षक दल से मुलाकात किया। अम्बिकापुर शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के उपरांत पर्यावेक्षक दल लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की रायशुमारी के लिये लखनपुर रवाना हो गया। लखनपुर में सामुदायिक भवन में बैठक के साथ ही वन टू वन चर्चा की गई। इसमें लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अतिरिक्त वहां के 9 मंडलों के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारणी से चर्चा की गई। 13 अक्टूबर को पर्यावेक्षक दल रायशुमारी के लिये उदयपुर, धौरपुर एवं लंुड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का दौरा करेगा।

सामाजिक समूहों से वन टू वन मुलाकात

सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के उपयुक्त व्यक्ति के लिये ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक के पूर्व पर्यावेक्षक दल ने सामाजिक समूहों से मुलाकात कर उनसे वन-टू-वन चर्चा की। इनमें जातीय, धार्मिक समूह के साथ ही समाज सेवा में जुडी संस्थाएं भी शामिल थी। ऐसी करीब 22 सामाजिक समूहों के प्रमुख एवं उनके दल से पर्यावेक्षक दल ने करीब 2 घ्ंाटे बारी-बारी से मुलाकात कर चर्चा की। धार्मिक एवं जातीय समूहों में आदिवासी समाज, गोड समाज, अनुसूचित जाति वर्ग के समूह, रजक समाज, जायसवाल समाज, कायस्थ समाज, बंग समाज, क्षत्रीय समाज, ब्राम्हण समाज, सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज, मसीही समाज के साथ ही समाज सेवा में संलग्न कुछ एन0जी0ओ0 के प्रमुखों से भी मुलाकात कर उनसे राय ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *